Airtel Payment Bank Kaise Khole : घर बैठे मिनटों में खोले बैंक एकाउंट 2023 , सिर्फ कुछ स्टेप्स में , साथ में …

Vandna
4 Min Read

Airtel Payment Bank Kaise Khole

अगर आप भी घर बैठे बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं और एयरटेल में खोलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको सब कुछ डिटेल में बताएंगे कि किस तरह से आप घर बैठे बिना बैंक जाए , एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।
एयरटेल के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। अगर आप इसके अंदर खोलना चाहते हैं अपना अकाउंट तो किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं है।

Airtel Payment Bank important documents

इसके लिए जिस तरह आप जब बैंक में अकाउंट खुलवाने जाते हैं तो कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। उसी तरीके से जब आप घर बैठे का अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें भी कुछ डॉक्यूमेंट चाहिए। होते हैं। आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है। पैन कार्ड
आधार कार्ड
white paper
ball pen
आपका पासपोर्ट साइज फोटो

Airtel Payment Bank opening process

अब हम आपको बताते हैं कि ( Airtel Payment Bank Kaise Khole ) आप घर बैठे किस तरह से एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं।
🔹इसके लिए सबसे पहले आपको एयरटेल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
🔹इसके बाद इसमें आपको एक अकाउंट क्रिएट का ऑप्शन मिलता है। अगर आप चाहे तो वेबसाइट से भी कर सकते हैं और ऐप से भी कर सकते हैं।
🔹इसके बाद आपको जब अकाउंट ओपन पर आपको क्लिक करना है और जो भी डिटेल्स आपसे मांगी जाती है, वह सारे डिटेल्स आपको फील कर देनी है। वह सारी डिटेल्स आपको सही से फिल करनी है।
🔹जब आप सारी डिटेल्स फुल कर देते हैं तो ऑनलाइन वीडियो कॉल केवाईसी करें। उसमें एक ऑप्शन दिखाई देता है जिसे आप शेड्यूल कर सकते हैं। उसके हिसाब से ही आपके पास वहां से कॉल आएगी, जिसमें आपको अपना फेस एकदम सही सेंटर में रखते हुए उनके सवालों के जवाब देने होते हैं।
🔹आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स पूछते हैं। इसके अलावा वह आपको अपना पैन कार्ड दिखाने को कहते हैं और आपके सिग्नेचर के लिए भी कहते हैं। यह आपको व्हाइट पेपर पर करके दिखाना होता है जिसके बाद वह आपको वेरीफाई कर देते हैं।
🔹आपका एकाउंट 24 hour में एक्टिव हो जाता है।

Airtel Payment Bank benifits

🔹घर बैठे आपका अकाउंट ओपन हो जाता है।
🔹आपको वीडियो कॉल केवाईसी करनी होती है। किसी भी डॉक्यूमेंट के लिए जाना नहीं पड़ता है
🔹आप चाहे तो इसे पेटीएम जी पे फोनपे के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।
🔹24 hour में आपका अकाउंट एक्टिव हो जाता है। 🔹इसके अलावा आपके वहां से डेबिट कार्ड भी मिल जाता है , अगर आप घर मांगना चाहे तो।

अगर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार चेक कर सकते हैं। वहां पर आपको इसकी सभी जानकारी मिल जाएगी और इसकी गाइडलाइंस भी एक बार आप जरूर पढ़ ले।

अगर आपको यह जानकारी ( Airtel Payment Bank Kaise Khole ) अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सुझाव या राय है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

Read more

Buddy Loan Kya Hai : मिलेगा मिनटों में लोन , सबसे सस्ती दर पर , Buddy loan apply कैसे करे ?

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *